News

आल इंडिया सैणी सेवा समाज मोहाली यूनिट के बैनर तले पहला सैणी समाज सम्मेलन और सम्मान समारोह का आयोजन

Published

on

सैणी समाज के कई नामी गणमान्य व्यक्तियों ने की शिरकत
सम्मेलन के बाद सभी को किया गया सम्मानितः प्रीत कमल सैणी

मोहाली: ऑल इंडिया सैणी सेवा समाज मोहाली यूनिट के बैनर तले पहला सैणी समाज सम्मेलन और सम्मान समारोह का आयोजन मोहाली में भारत स्तर पर हुआ जिसमें अतिथिगणों के तौर पर सैणी वैलफेयर बोर्ड पंजाब के चेयरमैन राम कुमार मुकारी, ज्वाइंट सैक्रेटरी पीसीएस तेजदीप सिंह सैणी, डीएसपी मोहाली पंजाब धर्मवीर सिंह सैणी, डीएसपी महेश सैणी और थाना प्रभारी मोहाली गगनदीप सिंह सैणी ने शिरकत की।

ऑल इंडिया सैणी सेवा समाज मोहाली यूनिट के मौजूदा प्रधान और को-आर्डीनेटर प्रीत कमल सिंह सैणी ने बताया कि कार्यक्रम की प्रधानगी लवलीन सिंह सैणी पंजाब प्रदेश ऑल इंडिया सैणी सेवा समाज पंजाब स्टेट यूनिट ने की। इस मौके पर संगठन के उप प्रधान पंजाब हरबंस सिंह सैणी और उप प्रधान हरजीत सिंह मिंटा बलटाना उपस्थित रहे।

उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम इस कार्यक्रम में मोहाली के मौजूदा मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्वू के अलावा सैणी समाज के कई नामी गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की और सम्मेलन के बाद सभी को सम्मानित किया गया। प्रीत कमल सिंह सैणी ने बताया कि कार्यक्रम में सैणी समाज की प्रसिद्व हस्तियों और होनहार बच्चों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर तेजिंदर सिंह, सुखविंदर सिंह, शैरी कुराली, गुरमीत सिंह, विश्वजीत सिंह, सरबजीत सिंह, रजनीश, के अलावा अजमेर सिंह कोटला निहंग, तेजिंदर सिंह तेजी,सुखविंदर सिंह, तरन,मनप्रीत यूएसए और जसपाल ऑस्ट्रेलिया भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि आगामी समय में सैणी समाज विभिन्न वर्गाे के समाज के लिए कई तरह की योजनाएं बना रहा है और उस पर बडे स्तर पर समाज सेवा का कार्य किया जाएगा। जिसकी शुरूआत मोहाली से ननंबर माह में कर दी जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Copyright © 2017 Lishkara TV. Powered by Jagjeet Sekhon