– हाई कोर्ट में चार बार रिप्रेजेंटेशन देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई
मोहाली
जेल में बंद कैदियों को बुरी तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है और उनके साथ मारपीट की जाती है। इतना ही नहीं जेल में खुलेआम नशा बिकता है। यह सब कुछ जेल अधिकारियों की नाक के नीचे हो रहा है। यह बात मोहाली के एडवोकेट एमएस वालिया मैं कहीं। एडवोकेट वालिया ने कहा कि बठिंडा जेल में हर प्रकार की गैर कानूनी गतिविधि हो रही है। जेल अधिकारी रिश्वत लेकर हर प्रकार के काम अंदर करवा रहे हैं। जेल में जहां अंडर ट्रायल कैदियों को पीटा जाता है वहीं खुलेआम नशे की बिक्री की जाती है। उन्होंने बताया कि इसको लेकर उनके द्वारा चार बार पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में रिप्रेजेंटेशन डाली गई है। लेकिन सरकारी वकील द्वारा इसका कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है।
एडवोकेट वालिया ने कहा कि उनके क्लाइंट गुरप्रीत सिंह गोगी और गौरव शर्मा जेल में बंद है और उनके साथ जेल में मारपीट की जाती है। जब उनका मेडिकल करवाने के लिए कहा जाता है तो वह भी नहीं करवाया जाता। एडवोकेट ने कहा कि अगर उन्हें कुछ भी होता है तो इसके पूरे जिम्मेदारी जेल प्रशासन की होगी। एडवोकेट ने यह भी बताया कि जब जेल में हाई कोर्ट के जज विजिट करते हैं तो जेल प्रशासन द्वारा उन्हें सब कुछ ठीक दिखाया जाता है और जो भी खामियां होती हैं आश्वासन दिया जाता है कि वह जल्द ही पूरी कर दी जाएगी लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं होता।
पैसा देकर जेल में हर चीज उपलब्ध
एडवोकेट वालिया ने कहा कि बठिंडा जेल का हाल ही है कि वहां पर जेल कर्मचारियों को पैसे देकर कोई भी चीज मुहैया करवाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि हर प्रकार का नशा जेल में उपलब्ध है। एडवोकेट ने कहा कि अगर जेल प्रशासन के खिलाफ जल्द से जल्द जांच करवा कर कार्रवाई न की गई तो जेल प्रशासन के खिलाफ हर संभव संघर्ष किया जाएगा।